WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, तीन टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को टीम में मिली जगह

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले इस खिताबी के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो अब तक केवल तीन टेस्ट मैच ही खेला है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है. 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. शायद वो उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिताब को डिफेंड करने के लिए मैदान में उतरेगी, क्योंकि पिछली बार WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. जबकि साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में वो इस ट्रॉफी को हर हाल में जीतना चाहेगी.

Leave a Comment