आंधी-तूफान और बारिश के बाद अब उमस करेगी परेशान, लू को लेकर अभी से हो जाएं अलर्ट

देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला है. कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं आंधी-तूफान और बारिश हो रही है. कई राज्यों में इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहने वाला है. वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना है. चलिए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम. 

दिल्ली NCR में पड़ेगी उमस 


दिल्ली NCR में आज ( 18 मई 2025) मौसम गर्म और शुष्क रहने वाला है, हालांकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 37-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है. नमी के कारण कई जगहों पर उमस भी पड़ सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को तेज धूप से बचने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है. 

पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम? 


जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में लू की स्थिति रहने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां टेंपरेचर 38-42 के बीच रह सकता है. ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, चंबा और सिरमौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में तेज आंधी, हल्की से मध्यम बारिश और ओला पड़ने की संभावना है. उत्तराखंड में भी पहाड़ी इलाकों में मौसम शुष्क रहने वाला है. यहां मैदानी इलाकों में तापमान 35-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

यूपी में बारिश तो बिहार में गर्मी 


उत्तर प्रदेश में कानपुर, आगरा और लखनऊ में टेंपरेचर 40-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है. प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी इलाकों में लू की स्थिति बनी रहने वाली है. वाराणसी और गोरखपुर जैसे पूर्वी यूपी के इलाकों में बारिश पड़ सकती है. बिहार की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने तेज हवाओं की चेतावनी दी है, हालांकि भागलपुर, गया और पटना में तापमान 38-42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

Leave a Comment